Site icon रोजाना 24

अब पठानकोट के निजि अस्पतालों में भी करवा सकते हैं कोविड टैस्ट : डिप्टी कमिश्नर

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उन्हे समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों की पालना करनी चाहिए इसी के चलते हम इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण संबंधी हर प्रकार की जानकारी देने हेतु राज्य सरकार की ओर से मिशन फतेह अभियान चलाया गया है , जिले के सभी सरकारी विभाग इस मिशन की कामयाबी में दिनरात लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल पठानकोट के अलावा शहर के विभिन्न प्राईवेट हॉस्पिटल्स में भी कोरोना वायरस संबंधी टैस्ट की सुविधा शुरू की गई है.

उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले, घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें व समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार साफ करें और घर के बुजुर्ग एव छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें ।

Exit mobile version