Site icon रोजाना 24

कोराना संक्रमित बैंक कर्मियों की संख्या बढ़कर हुई चार

रोजाना24, चम्बा : भरमौर मुख्यालय में अप्रत्याशित रूप से एक बैंक शाखा में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी छा गई है क्योंकि इनमें कुछ स्थानीय युवक भी शामिल हैं.

दोपहर बाद एचडीएफसी बैंक शाखा भरमौर में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसी बैंक के अन्य कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए तो तीन और सहयोगी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.हालांकि शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

सब के सैम्पल जांच भरमौर अस्पताल स्थित आरएटी मशीन पर ही की गई है.खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने कहा कि संक्रमितों को भरमौर में ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में आईसोलेट किया जा रहा है. संक्रमितों के ब्यानों के आधार पर माना जा रहा है कि इन कर्मचारियों में से एक गत रविवार चम्बा जिला से बाहर किसी परीक्षा में हिस्सा लेने गया था जिसके माध्यम से संक्रमण यहां पहुंचने की सम्भावना है.

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और संक्रमितों के परिवार व उनके प्राथमिक सम्पर्क के लोगों की जांच में जुट गया है.खंड चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आहवान किया कि वे कोरोना को गम्भीरता से लें व लक्षणों पर जांच जरूर करवाएं.वहीं घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनें व हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें .

Exit mobile version