Site icon रोजाना 24

आंगनवाड़ी केन्द्रों में किचन गार्डन की व्यवस्था की जाएगी: एडीसी ऊना

रोजाना24,ऊना ः पोषण अभियान के तहत आज जिलास्तरीय अभिसरण समिति की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना डॉ अमित कुमार ने की। बैठक में पोषण अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए एडीसी अमित कुमार ने कहा कि बच्चे के पहले हजार दिन, स्तनपान, ऊपरी आहार, गृह भ्रमण सहित अति कुपोषित बच्चों की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम सभा की बैठकों में हिस्सा लेकर इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास प्लान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करके प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में किचन गार्डन की व्यवस्था की जाए ताकि बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां भरपूर मात्रा में मिल सके। इस मौके पर अभियान को गति देने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वयं सहायता समूहों साथ बैठकें आयोजित करने, स्कूली विद्यार्थियों के साथ ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन और आयुर्वेद विभाग तथा गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाईन प्रशिक्षण शिविरों की व्यवस्था करने बारे भी चर्चा की गई।एडीसी डॉ अमित कुमार ने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के समन्वय में सनिटरी पैड्स के निपटान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस ऊना सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Exit mobile version