Site icon रोजाना 24

जीएमआर व गैमन कम्पनी के 57 में से 20 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज 20 संक्रमण के 20 नये मामले सामने आए हैं.गत चार सितम्बर को भरमौर के होली व सियूंर पुल के पास कार्यरत होली बजोली विद्युत परियोजना के 57 कामगारों के सैम्पल आरटीपीसीआर लैब चम्बा को जांच के लिए भेजा गया था.आज सुबह निकले जांच परिणाम में सामने आया है कि इन 57 में से 20 लोग कोविड-19 वायरस से संक्रिमत हैं.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने मामले की पुष्टि करे हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संक्रमित व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर भेजने की तैयारी कर रही है.वहीं उनके प्राथमिक सम्पर्क के लोगों की सूचि भी तैयार की जा रही है.

विद्युत परियोजना में संक्रमित होने वाली इस घटना में विशेष बात यह है कि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.माना जा रहा है कि यह सब पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क में रहे होंगे.जिस कारण संक्रमण बहुत से लोगों में फैल गया है.मामला स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बन सकता है क्योंकि किस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में कौन संक्रमित हुआ यह पता तो शायद चल भी जाए लेकिन इन नये संक्रमितों ने और कितनो को संक्रमित किया होगा व उनमें से स्थानीय लोग कितने होंगे व इनकी तलाश करना टेढी खीर साबित होगा.

ऐसे में लोगों को शारीरिक दूरी,मास्क पहनने व साबुन से हाथ धोने के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.

Exit mobile version