Site icon रोजाना 24

फिल्मी अंदाज में व्यक्ति को थाने में बुला कर पीटने का आरोप.

रोजाना24,चम्बाः भरमौर पुलिस थाना में एक व्यक्ति को पीटने का मामला सामने आया है.

मामला फिल्मी अंदाज की तरह अंजाम दिया दिख रहा है.जहां विलेन अपने पैसे व राजनीतिक ताकत के कारण पुलिस थाना में लोगों को पीटते हैं.

ऐसा सुरेंद्र कुमार पुत्र जालम राम निवासी गांव भरमौर के ब्यानों से प्रतीत हो रहा है.सुरेंदर कुमार के अनुसार गत दिवस दोपहर बाद दो बजे उसे पुलिस थाना से फोन करके बुलाया गया.पुलिस व कानून की पालना करने के लिए वह अकेला ही पुलिस थाना भरमौर चला गया जब वह पुलिस थाना भरमौर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद नसीब कुमार नामक व्यक्ति मौजूद थाने में मौजूद था।जिसने थाना में मौजूद अन्य 5-6 लोगों के साथ उस पर हमला कर दिया. और इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे.सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके बाद उसे थाना के कमरे में ले जाकर तीन चार लोगों ने बारी बारी करीब अढाई घंटे पट्टे से पीटा.शाम साढे चार बजे घायलावस्था में उसे थाना से छोड़ा गया.उसने कहा कि जब पुलिस थाना में बाहर के लोग उसकी पिटाई कर सकते हैं तो यहां से न्याय की उम्मीद करना बेमानी होगा.लिहाजा वह इसकी शिकायत करने के बजाए निराश होकर घर में सो गया.

परिवार को घटना की भनक लगने पर आज सुबह सुरेंद्र कुमार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के समक्ष प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई.इस दौरान सुरेंद्र की पत्नी ने घटना से जुड़ी कुछ बातें एडीएम भरमौर को बताई तो वहीं स्थानीय ग्रमीणों ने भी एडीएम भरमौर से इसे क्षत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्ता व बढ़ती गुंड़ागर्दी बताते हुए इस पर लगाम लगाने की मांग की.

इस घटना से नाराज दर्जनों लोग पुल्स थाना भरमौर भी पहुंच गए जो घटनै को अंजाम देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही चाहते थे। पुलिस   स्थानीय निवासी स्वर्णा देवी,सुनील दत्त,अरविंद,अमित,शिव कुमार, संजय आदि ने कहा कि यह घटना भरमौर में कानून अव्यवस्था का आईना प्रस्तुत करती है.जहां पुलिस थाने में एक व्यक्ति को बुलाकर पीटा पिटवाया जाता है.लोगों ने मांग की कि पुलिस थाना के सीसटीवी फुटेज निकालकर सार्वजनिक की जाए ताकि सच लोगों के सामने आ सके और घटना में सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक चम्बा को लिखा है.उन्होंने कहा कि घटना की जांच करवाई जाएगी.

उधर दूसरी ओर पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने कहा कि वे गत दिवस थाना कार्यलय से बाहर थे, आज सुबह ही मामला मेरे पास आया है.जिस पर सुरेंद्र की शिकायत के आधार पर उसका मैडिकल चैकअप करवाया गया है.उन्होंने कहा कि सुरेंद्र के ब्यान भी दर्ज किए हैं.उन्होंने कहा कि वे मामले की गहनता से छानबीन करेंगे अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने कहा कि सुरेंद्र कुमार की मैडिकल रिपोर्ट के बाद सुरेंदर को पीटने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।

घटना की शुरुआत के बारे में बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कुमार की दुकान पर कुछ बच्चों ने छेड़छाड़ की जिस पर सुरेंद्र ने बच्चों को थप्पड़ मारे थे इसी बात से गुस्साए अभिभावकों ने सुरेंद्र कुमार के साथ यह सलूक किया है.लेकिन सुरेंदर के सबक सिखाने के लिए जो तरीका अपनाया गया है वह व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने के लिए पर्याप्त है।

Exit mobile version