ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का प्रवास कार्याक्रम

रोजाना24,ऊनाः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 3 सितंबर को प्रात: 6 बजे चण्डीगढ़ से दिल्ली के लिये रवाना होंगे और वहां भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ बैठक करेगें और वापिस चण्डीगढ़ के लिये रवाना होगें। उनका रात्रि ठहराव चण्डीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में होगा। यह जानकारी आज एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री 4 सिंबतर को प्रात: 6 बजे चण्डीगढ़ से शिमला के लिये रवाना होगें।