रोजाना24,चम्बा : भाजपा अपने युवा संगठन के बल पर हर घर में पकड़ बनाने की योजना बनाकर आगामी विस चुनावों की तैयरियों जुटी हुई है.इसी योजना को व्यवहारिक बनाे के लिए भाजयुमो भरमौर खंड की बैठक का आयोजन भरमौर मुख्यालय में किया गया.
बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के जोशीले शब्दों ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित किया.अनिल शर्मा ने कहा कि भाजयुमो ने पहले ‘एक बूथ दस यूथ की’ योजना पर कार्य किया था.यह योजना काफी सफल रही लेकिन इस योजना में एक कमी रह गई थी कि जिन बूथ पर युवाओं की संख्या अधिक थी उनमें से केवल दस युवाओं को ही संगठन का हिस्सा बनने का मौका मिला जबकि बाकि युवाओं को यह मौका नहं मिल पाया.उन्होंने कहा कि ‘एक बूथ 20 यूथ’ के अभियान में करीब करीब हर घर के युवा को संगठन में शामिल होने व अपने विकासात्मक विचार सांझा करने का अवसर प्रदान करने का मौका मिलेगा.
अनिल शर्मा ने कहा कि चम्बा जिला के हर खंड में बैठक कर वे इस योजना को सफल बनाने का प्रयास करेंगे.उन्होंने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बूथ के हर युवा से सम्पर्क साधना उस खंड के प्रतिनिधियों का दायित्व है और हमारे सभी प्रतिनिधि निष्ठा से कार्यकर रहे हैं.
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं व प्रतिनिधियों ने भाजयुमो के इस नये अभियान को सफल बनाने का भरोसा दिया.
इस बैठक में भाजयुमो भरमौर अध्यक्ष राजेश कुमार,महामंत्री आशीष घराटी,मिलाप ठाकुर,भजपा मंडल महामंत्री अनिल ठाकुर सहित कारकारिणी के 45 सदस्यों ने भाग लिया.