Site icon रोजाना 24

जिला में 17 व्यक्तियों को एससी-एसटी अधिनियम में दी 6.67 लाख रुपए की राहत राशि

रोजाना24,ऊनाः एक अप्रैल 2020 से लेकर अब तक जिला के 17 व्यक्तियों को एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम 1989 के अंतर्गत लगभग 6,67,500 रूपये  की पुनर्वास राहत राशि प्रदान की गई है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज जिला सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। डीसी ने कहा कि प्रावधानों के अनुसार सहायता राशि पीड़ित व्यक्तियों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।बैठक में उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2018 से लेकर 30 जून 2020 तक एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम 1989 में जिला में कुल 35 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 4 मामलों में पुलिस जांच कर रही है, जबकि 19 मामले न्यायालय में लंबित पड़े हैं। एक मामलों में आरोपी का दोष सिद्ध हो चुका है, जबकि एक मामले में एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत धारा हटाई गई है और 11 मामले खारिज हुए हैं।इस बैठक में जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला न्यायावादी भीष्म चंद, तहसील कल्याण अधिकारी चमन लाल, विवेक कुमार, अनिल पुरी और जतिंद्र कुमार सहित भंजाल अप्पर के महिंद्र सिंह और चताड़ा से ज्ञान दास उपस्थित रहे।

Exit mobile version