Site icon रोजाना 24

स्किल रजिस्टर में जिला के 1516 व्यक्तियों ने करवाया पंजीकरणः डीसी

????????????????????????????????????

रोजाना24,ऊनाः जिला स्तरीय समिति काऊंसिलिंग एवं हेल्प डेस्क समिति की आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की। उन्होंने बैठक में कोविड-19 के चलते अपना रोजगार खो चुके लोगों के लिए रोजगार सृजन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए की वे अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी ऐसे लागों तक पहुचाएं जो कोविड संकट के बीच अपना रोजगार खो चुके हैं, ताकि वे स्वरोजगार के साधन अपना कर अपनी अजीविका चला सकें।डीसी कहा कि स्किल पोर्टल पर अभी तक जिला ऊना के कुल 1516 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। समिति की सदस्य सचिव एवं जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने समिति को अवगत कराया कि इन लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने कि लिए समय-समय पर रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है तथा एक हेल्प डेस्क बना लिया गया है, जहां पर सभी विभागों की योजनाओं को चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। बैठक में समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

Exit mobile version