Site icon रोजाना 24

भरमौर में एचपीपीटीसीएल टॉवर निर्माण मेें जुटे दो कामगार निकले कोरेना पॉजिटिव

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में कोरोना के आज पांच नये मामले सामने आए हैं.जिनमें से दो मामले एचपीपीटीसीएल के टॉवर निर्माण में जुटे कामगारों के हैं जिनका टैस्ट 24 अगस्त को ही किया गया था.यह कामगार ग्राम पंचायत गरीमा के गट्ठू नामक स्थान पर रह रहे थे.बताया जा रहा है कि यह कामगार पिछले हफ्ते ही झारखंड राज्य से यहां पहुंचे थे.इसके अलावा एक महिला निवासी भरोड़ी डाकघर मंगला चू़ड़ी जो कि होम क्वारंटीन थी,व दो मामले डलहौजी के बरकौता से सामने आए हैं.एचपीपीटीसीएल सहायक अभियंता ने  कहा कि  गरीमा गांव के पास टॉवर निर्माण में जुटे यह कोरोना पॉजिटिव कामगार गत 22 अगस्त को झारखंड से सीधे बस के माध्यम से कार्य स्थल पर पहुंचे हैं.जिन्हें कार्य स्थल पर क्वारंटीन किया गया था.

वहीं खँड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि संक्रमितों की कंटेक्ट व ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है .सक्रमितों को  कोविड केयर सैंटर बालू शिफ्ट किया जाएगा.

जिला में अब कोरोना के 371 मामले सामने हो चुके हैं जिनमें से 97 मामले सक्रिय हैं जबकि 269 लोग ठीक भी हो चुके हैं.जबकि तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

Exit mobile version