रोजाना२४,पठानकोट(समीर गुप्ता): पंजाब के पठानकोट जिला मुख्यालय में टूटी फूटी सड़कोंं स्थान पर अब कंकरीट से बनी मजबूत सड़केें निर्मित हो रही हैं .ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
इस कड़ी में पठानकोट के डाकखाना चौक से गाड़ी आहाता तक ५०० मीटर लम्बी कंकरीट सड़क बनाई जा रही है .
नगर निगम द्वारा पठानकोट शहर के बीचोंबीच 11 लाख रुपए की लागत के साथ कंक्रीट रोड़ बनाने का काम तेजी से मुकम्मल करवाया जा रहा है।
बता दें कि यह सड़क पिछले लगभग दो साल से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। सड़क के नाम पर यहां गड्ढे दिखाई देते थे।बरसात के मौसम मे यहां पर अक्सर पानी जमा हो जाता था और कई बार पानी दुकानों के अंदर भी दाखिल हो जाता था इसके चलते यहां पर दुकानदार बहुत परेशानी महसूस करते थे और उनका व्यापार भी प्रभावित होता था। कुछ वर्ष पूर्व यहां पर सड़क का निर्माण करवाया गया था किन्तु पानी की निकासी की अनुकूल व्यवस्था न होने के चलते सड़क पहले ही बरसाती सीजन के बाद टूट गई थी।
इस बार सड़क के निर्माण कार्य में पानी की निकासी पर विशेष ध्यान दिया गया है, सड़क के किनारे मेनहोल बनाए गए हैं ताकि जल निकासी साथ-साथ होती रहे। सड़क का निर्माण कार्य नगर निगम की द्वारा करवाया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के निर्माण कार्य से इलाका निवासी काफी खुश हैंंं। इसके बनने के बाद गांधी चौक मेन बाजार, डलहौजी रोड, अंदरून बाजार के लोगों को काफी राहत मिलेगी.