Site icon रोजाना 24

पंजाब में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए जरूरी की जा रही कोवा ऐप

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ताा) ः पठानकोट जिला में पंजाब सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शुरू किए गए जागरूकता अभियान  मिशन फतेह की कामयाबी हेतु कोवा ऐप को जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जरूरी किया गया है ।इसके अलावा आम जनता को भी इस ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी जा रही है।

जिला प्रशासन अपने तौर पर मिशन फतेह के अंतर्गत लोगो को कोवा ऐप के फायदे के बारे में जानकारी दे रहा है ।आम जनता को बताया जा रहा है कि इस ऐप को अपने स्मार्ट फोन पर डाऊनलोड करने के बाद ब्लूटूथ की मदद से हमें अपने आसपास कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल सकती है । इससे हम पहले ही अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं ।

जानकार मानते हैं कि यह  ऐप्लिकेशन  कोरोना के प्रसार को रोकने मे मददगार सिद्ध होगी । सूत्रों का कहना है  कि जिला पठानकोट मेंं कोरोना पाजिटिव केसों में बढोतरी को देखते हुए इस ऐप को अब अन्य विभागों में भी जरूरी किया जा रहा है

Exit mobile version