Site icon रोजाना 24

दशनामी अखाड़ा से मणिमहेश छड़ी यात्रा रवाना

रोजाना24,चम्बाः पवित्र मणिमहेश  छड़ी यात्रा का आज सायं चंबा नगर के दशनामी अखाड़ा से विधिवत  पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हुआ। इस मौके पर दशनामी अखाड़ा के महंत यतिंद्र के अलावा उपायुक्त विवेक भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम शुभम प्रताप सिंह व सौरभ जस्सल, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। दशनामी अखाड़ा से प्रारंभ हुई छड़ी यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाद मुख्य बाजार से होती हुई अपने पहले पड़ाव जुलाकड़ी पहुंची। गौरतलब है कि यह छड़ी यात्रा दशनामी अखाड़ा से शुरू होकर मणिमहेश झील पहुंच कर संपन्न होती है। कॉविड- 19 के दृष्टिगत इस बार ये यात्रा उसी के अनुरूप आयोजित हुई है।

Exit mobile version