प्रो. राम कुमार ने वितरित किए 50 लाख रुपए के चैक

 रोजाना24,ऊनाः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली में जरूतमंदों को 50 लाख रुपए के चेक वितरित किए। इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हरोली विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ विकास हो रहा है। जरूरतमंदों के लिए सरकार अनेकों योजनाएं संचालित कर रही हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अधिकारियों को भी योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने को कहा।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र हरोली में सड़कों को स्तरोन्नत किया जा रहा है। बरसात में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं सिंचाई साधनों को विकसित किया जा रहा है। जयराम सरकार ने संतुलित विकास करके आमजन को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और अपने क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में बरसात के दिनों में पानी से नुकसान होता है, उसके संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है। जिस पर सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इस मौके पर एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, तहसीदार विपिन, हिमकैप्स के चेयरमैन देसराज राणा सहित जिला परिषद सदस्य अनूप राणू, भाजपा मंडल महामंत्री नरेंद्र राणा, गुलविंद्र गोल्डी, दर्शन, अशोक, सतीश गर्ग, पुष्पा रोजी, विक्की, रजत, हरीश सहित अन्य मौजूद थे।-0-