Site icon रोजाना 24

अधिकारी रूटीन वर्क से हटकर नए विजन के साथ कार्य करें-राकेश पठानिया

रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में  जनजातीय उपयोजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 65 करोड  79 लाख की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर व्यय किए जा रहे हैं | यह जानकारी वन, युवा सेवाएं  एवंखेल मंत्री राकेश पठानिया ने भरमौर में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक के दौरान दी उन्होंने कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत67 लाख रुपए की धनराशि व्य्य  की जा रही है    |

बैठक में उन्होंने समस्त विभागों के द्वारा करवाए जा रहे  विकास कार्यों का जायजा भी लिया|

 इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि उद्यान व खंड विकास अधिकारी भरमौर उपमंडल में विभिन्न पंचायतों में100 किसानों के लिए जल स्त्रोतों के  दस – दस चेक डैम निर्मित करेंगे जिनके लिए एक वृद्ध योजना पर संयुक्त रुप से 15 दिन के भीतर कार्य योजना  तैयार करेंगे इसकी डीपीआर तैयार करके उपायुक्त चंबा को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे |

 उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र के लोग कठिन जीवन यापन करते हैं लोगों का प्रमुख व्यवसाय भेड़ पालन से जुड़ा हुआ है लिहाजा भेड़ पालकों  के मवेशियों के आवागमन को मॉनिटर करने हेतु ऑनलाइन वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा जिसके लिए उपायुक्त चंबा आवश्यक क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएंगे|

 उन्होंने अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिकारी रूटीन वर्क से हटकर नए विजन के साथ कार्य करें ताकि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके|

 बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने वन मंत्री का समीक्षा बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वन मंत्री की अगुवाई में इस जनजातीय क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ अधिकारी कार्य करेंगे और विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करेंगे |

 बैठक में भटियात  विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल, जिला कृषि उपज समिति के अध्यक्ष डी एस ठाकुर, उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया, एसपी चंबा डॉ मोनिका, मुख्य अरणयपाल वन वृत्त चंबा ओपी सोलंकी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह वह अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे

Exit mobile version