ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

रोजाना२४,ऊना : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। हम जिस आजाद भारत में जी रहे हैं, उसके लिए भारत के अनेकों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इन रणबांकुरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनके प्रति प्रत्येक भारतीय कृतज्ञ है।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज उन सभी महान देशभक्तों व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का भी दिन है, जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि कुर्बानियां देकर हमें स्वतंत्रता दिलवाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को मैं नमन करता हूं।