Site icon रोजाना 24

काला टोप में वन्यप्राणी अभ्यारण्य की जांच व भरमौर में दो ईको पार्क की आधारशिला रखेंगे वनमंत्री राकेश पठानिया

रोजाना२४,कांगड़ा : वन मंत्री राकेश पठानिया१४ अगस्त को चम्बा जिला के दौर पर होंगे .अपने इस दौरे के दौरान वन मंत्री बणीखेत में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मेंं बतौर मुुुुुख्यातिथि शामिल होंगे.जिसके वेभरमौर के लिए रवानाा होंगे.

वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 16 अगस्त को घराड़ू वन बीट में इको पार्क,  साथ में ही वन परिक्षेत्र त्रेहटा  होली  के तहत चोली इको पार्क की आधारशिला भी घराडू में ही रखेंगे,वन मंत्री 15 अगस्त शाम को भरमौर पहुंचेंगे रात्रि ठहराव भरमौर में ही होगा | 16 अगस्त को प्रातः 11:00 मिनी सचिवालय भरमौर के सभागार भवन में वन मंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों को लेकर साधारण बैठक करेंगे तदोपरांत घराड़ू  में इको पार्क की आधारशिला रखेंगे | दोपहर बाद वे कालाटॉप के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वे वन्यप्राणी सरंक्षित क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जाएजा लेंगे.

वन मंत्री के निजि सचिव ने उनके टूर कार्यक्रम की सूचना जारी की है.

Exit mobile version