वर्ष 2018-19 में छूट गई आयकर रिटर्न भरने केे लिए और मिला एक मौका

रोजाना२४,(पठानकोट)समीर गुप्ता : आयकर विभाग द्वारा  इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को बढाया गया है

केन्द्र सरकार ने वित्त वर्ष  2018 – 19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.आयकर विभाग ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए करदाताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब करदाता  वित्तीय वर्ष  2018 -19 की रिटर्न  30 सितम्बर 2020 तक भर सकते हैं।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष  2019-20 की आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका है अब करदाता 30 नवम्बर  2020 तक अपनी आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। भारत कर्मचारी संघ और व्यापार जगत ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि इससे देश के लाखोंं करदाताओं को राहत मिलेगी ।

गौरतलब हैं कि सरकार ने कोरोना महामारी मे करदाता को  राहत देने हेतु आयकर विभाग को पैडिंग रिफंड जल्द जारी करने के आदेश दिए थे जिसकी पालना भी विभाग ने लगभग पूरी कर ली है।