Site icon रोजाना 24

विश्व स्तनपाह सप्ताह के अतंर्गत लगाया गया जागरूकता शिविर

रोजाना24,ऊनाः विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत ऊना के वार्ड न. 5 आंगनबाड़ी केंद्र में आज जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि स्तनपान बच्चों के जीवन की नींव है तथा नवजात बच्चे के लिए मां के दूध से बढ़कर कुछ नहीं है। जन्म के तुरन्त बाद बच्चे को मां का पहला पीला गाढ़ा दूध जिसे कोलोस्ट्रोम कहते हैं, अवश्य पिलाना चाहिए। जो बच्चे मां के दूध से वंचित रह जाते हैं, वे इन्फेक्शन से जल्द पीड़ित होते हैं। छ: माह तक बच्चे को स्तनपान अवश्य कराना चाहिए क्योंकि मां के दूध में उच्च गुणवत्ता वाले पोषक तत्व होते हैं। उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने से शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। यह आने वाले समय में बच्चे की कई संक्रामक रोगों से रक्षा करता है तथा इससे बच्चे की प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होती है।शिविर में जन शिक्षा, एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण ने मां के दूध से होने वाले फायदों तथा बोतल के दूध से होने वाले संक्रमण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा लोगों की भ्रांतियों को दूर किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम कुमारी, आंगनबाड़ी सहायिका स्वर्ण कांता, आशा कार्यकर्त्ता खुश्बू, लता, सुमन, पूनम सहित गर्भवती महिलाएं, धात्रीं महिलाएं व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Exit mobile version