पश्चिम बंगाल,उड़ीसा व बंगाल से भरमौर लौटे हैं तीन संक्रमित,एक ने तो 5 लोगों के साथ कार में की थी लम्बी यात्रा

रोजाना24,चम्बाः कोविड-19 संक्रमण मामले में जनजातीय क्षेत्र भरमौर को अब बुरे अनुभव से गुजरना पड़ रहा है। उपमंडल की ग्राम पंचायत दियोल स्थित बजोली होली विद्युत परियोजना में कार्यरत तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।आज सुबह मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र के लोग सहम से गए हैं।

तीनों संक्रमित बजोली होली विद्युत परियोजना में काम करते हैं।45 शेख मो.हुसैन नामक व्यक्ति ने 20 जुलाई को मालदा, से कोलकाता 5 अन्य लोगों का साथ कार में यात्रा की। 21 जुलाई को कोलकाता से यह लोग हवाई जहाज से अमृतसर पहुंचे थे।अमृतसर से पांचों लोग टैक्सी के माध्यम से दियोल पहुंचे थे। 

दूसरा 37 वर्षीय व्यक्ति 22 जुलाई को पूर्वी चम्पारन बिहार से रेल द्वारा पहले दिल्ली फिर दिल्ली से पठानकोट पहुंचा.पठानकोट से टैक्सी के माध्यम से 23 जुलाई को दियोल पंचायत में पहुंचा।

तीसरा व्यक्ति 40 वर्षीय उड़ीसा से है यह व्यक्ति 18 जुलाई को कट्टक से रेल द्वारा नई दिल्ली व उसके बाद रेल द्वारा ही पठानकोट पहुंचा।पठानकोट से यह व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ टैक्सी द्वारा दियोल पहुंचा।

स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनो के साथ साथ टैक्सी चालकों व छः अन्य सह यात्रियों की पहचान कर ली है ।स्वास्थ्य विभाग इन तीनों संक्रमित लोगों को चम्बा जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सैंटर ले जा रहा है। वहीं उनके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूचि भी तैयार करनी शुरू कर दी है।खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूचि तैयार कर उनके सैम्पल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।