Site icon रोजाना 24

कोविड-19 संक्रमित नवविवाहिता के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले 64 लोगों सहित 77 लोगों के कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजे

रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लाहल गांव में दो दिन में कोविड-19 संक्रमण के 2 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों के प्राथमिक में आने वाले लोगों के सैम्पल एकत्रित करने में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज 77 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे।इन 77 लोगों के सैम्पल में से 64 लाहल गांव की नवविवाहिता के सम्पर्क में आने वाले लोगों के,5 अन्य सम्भावित संक्रमित के लिए गए हैं व 8 सैम्पल दोबारा से उन लोगों के लिए गए हैं जोकि 27 जुलाई को राजस्थान से लौटे संक्रमित इंजिनियर के प्राथमिक सम्पर्क में आए थे लेकिन सैम्पल खराब होने के कारण उनकी जांच नहीं हो पाई थी।

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि एक दिन में इतने अधिक लोगों के सैम्पल एकत्रित करना बड़ी चुनौति बना हुआ था लेकिन हमारे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं खुद को जोखिम में डालकर एक दिन में रिकाॅर्ड 77 सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतु भेजे हैं। खंड चिकित्सा अथिकारी ने कहा कि सैम्पल एकत्रित कर रहे हमारे 4 स्वास्थ्य कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई है। यह समस्या उन्हें लागातार पीपीई  किट पहने रखने के कारण उत्पन हुई है। जिनमें से तीन कर्मचारियों को ड्रिप लगानी पड़ी है। जिनके स्वास्थ्य में अब कुछ हद तक सुधार हुआ है।

अंकित शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में मौजूद हर संदिग्ध व्यक्ति के कोरोना सैम्पल लिए जा रहे हैं। कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए विभाग किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहता।इसलिए विभाग क्षमता से अधिक नमूने एकत्रित करने में कामयाब रहा है।

Exit mobile version