Site icon रोजाना 24

201,601व 1101 रुपये के पैकेज में मंगवाएं देवी चिन्तपूर्णी का प्रसाद

रोजाना24,शिमलाः देवी चिंतपूर्णी के मंदिर का प्रसाद अब लोग घर बैठे भी मंगवा सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शिमला से ऑनलाइन ऊना स्थित चिंतपूर्णी मंदिर से ‘‘ऑनलाइन प्रसाद’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कोविड-19 के कारण देश के कोने कोने में बैठे देवी के भक्त चिंतपूर्णी मंदिर से यह प्रसाद आनलाईन मंगवा सकेंगे।मंदिर से प्रसाद 201,601 व 1101 रुपये के मुल्य पैक में भेजा जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस नई पहल की सराहना की तथा प्रदेशवासियों से सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया।

Exit mobile version