ग्राम पंचायत उल्लांसा के विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार पर कार्यवाही के लिए बीडीओ को तीन दिन की मोहलत

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत उल्लांसा के युवक मंडल काफी समय से पंचायत के विकास कार्यों में अनियमताओं की शिकायतें करते आ रहे हैं.युवक मंडल के सदस्य अनिल कुमार ने आज इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर से शिकायत करते हुए कहा कि खंड विकास विभाग ने कई बार जांच कर प्रधान को दोषी पाया है दोष सिद्ध होने के बावजूद उसे अपदस्थ नहीं किया गया है.

अनिल कुमार ने कहा कि अगर 10 दिनों में दोषी प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही न हुई तो वे अपने साथियों सहित भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

शिकायत पत्र मिलने पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने उपमंडलाधिकारी भरमौर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.वहीं लगे हाथों उपमंडलाधिकारी ने भी खंड विकास अधिकारी को तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि जांच प्रक्रिया के कई दौर गुजरने के बावजूद सरकारी आदेश अधिकारी दर अधिकारी आगे आगे बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन निर्णय नहीं लिया जा रहा जिससे आजिज आकर लोगों को न्याय पाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लेना पड़ रहा है.अब देखना यह है कि कागजों में जांच के दौरान अनियमता के साक्ष्य सामने आने के बाद विभाग की क्या रिपोर्ट आती है व प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है.क्योंकि अब मामला भाजपा समर्थित प्रधान के खिलाफ है .