Site icon रोजाना 24

वाल्व युक्त एन-95 मास्क कोरोना वायरस की रोकथाम में मददगार नहीं

रोजाना24,ऊनाः उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि वाल्व युक्त एन-95 मास्क इस्तेमाल के लिए हानिकारक हो सकते हैं क्योंकि ये मास्क कोरोना वायरस को फैलने से नहीं रोकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग एन-95 मास्क के इस्तेमाल से बचें और जहां तक संभव हो, घर पर बने मास्क का ही प्रयोग करें।संदीप कुमार ने कहा कि वाल्व युक्त एन-95 मास्क के संबंध में सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं तथा निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि वाल्व युक्त एन-95 मास्क वायरस को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता है। इसलिए यह कोरोना वायरस की रोकथाम में मददगार नहीं है। लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए फेस कवर का इस्तेमाल करें तथा एन- 95 के अनुचित इस्तेमाल को रोकें।डीसी ने कहा कि घर पर बने सूती कपड़े से बने मास्क को रोजाना अच्छे तरीके से धोना चाहिए। फेस कवर को उबलते पानी में पांच मिनट तक धोया जाना चाहिए तथा फिर मास्क को अच्छी तरह से सुखा कर प्रयोग करें। धुलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी में थोड़ा नमक डालने की सलाह दी गई है। 

Exit mobile version