रोजाना24,चम्बा : कोरोना महामारी से बचाव के लिए पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी जिला बैंक ने आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार को 70 सैनिटाइजर तथा 150 मास्क सौंपे। उपायुक्त संदीप कुमार ने इस तरह के सामाजिक भागीदारी के लिए बैंक प्रबंधन का धन्यवाद किया एवं उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिला ऊना में सभी वर्ग के लोगों के जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है। अग्रणी ज़िला प्रबंधक जयपाल भनोट ने कहा कि पी.एन.बी. बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्य करता है। उन्होंने बताया कि सौंपे गए मास्क विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार करवाए गए हैं। इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी के निदेशक राज कुमार डोगरा व स्टाफ उपस्थित रहे।