Site icon रोजाना 24

रस्में तो होंगी,शहनाई भी बजेगी पर नहीं होंगे रिवाज ! इस वर्ष 84 में नाच नहीं पायेंगे भरमौरी लोग

रोजाना24,चम्बा : स्थानीय प्रशासन द्वारा मणिमहेश यात्रा आयोजन को इस वर्ष के लिए रद्द करने के निर्णय के बाद ग्राम पंचायत भरमौर द्वारा मुख्यालय में आयोजित की जाने वाली आठ दिवसीय स्थानीय जातरों (मेलों) को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है.प्रधान ग्राम पंचायत भरमौर लोचना कपूर की अध्यक्षता में आज पंचायत सदस्यों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए इन जातरों का आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि जातरों के आयोजन के कारण लोगों की भीड़ बढ़ जाती है ऐसे में कोविड 19 वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.पंचायत प्रधान ने कहा कि जातकों के दौरान केवल देव पूजा,जातर को परिसर तक लाना व शहनाई वादन आदि पारम्परिक विधान किए जाएंगे.जिसके लिए लॉकडाऊन के नियमों की पालना सुनिश्चित बनाई जाएगी.उन्होंने कहा कि चौरासी मंदिर परिसर में कोई अस्थाई दुकान नहीं लगाई जाएगी व न ही जाकर के दौरान पारम्परिक नृत्य हो पायेगा.उन्होंने लोगों से अपील की कि जातरों के दौरान वे अनावश्यक मुख्यालय न पहुंचें ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से आपका बचाव हो सके.

गौरतलब है कि इससे पूर्व मणिमहेश यात्रा आयोजन की बैठक के दौरान भरमौर प्रशासन ने केवल स्थानीय लोगों के लिए अस्थाई दुकाने लगाने की छूट दी थी.लेकिन पंचायत ने कोरोना के खतरे लेकर किसी भी प्रकार के समझौते को दरकिनार करते हुए चौरासी परिसर में दुकाने न लगाने का निर्णय लिया है.

Exit mobile version