Site icon रोजाना 24

अवैध खनन पर संतोषगढ़, जनकौर व कुठार कलां में दबिश, 5 हजार का जुर्माना

ऊना, 10 जुलाई: एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने आज खनन अधिकारी परमजीत सिंह व खनन गार्ड  के साथ ऊना उपमंडल के तहत संतोषगढ़, जनकौर व कुठार कलां के आसपास विभिन्न खनन क्षेत्रों में अवैध खनन के लिए दबिश दी। इस मौके पर एसडीएम ऊना की अगुवाई में निरीक्षण दल ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा और 5 हजार का चालान भी किया। डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन द्वारा खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और गाड़ियां भी जब्त की जा सकती हैं।

Exit mobile version