Site icon रोजाना 24

कैसे बनायें 15 जुलाई से पहले हिम केयर कार्ड

हिमाचल सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘हिमकेयर’ के लिए पंजीकरण सरकार ने बहुत ही आसान बनाया है।

हिमाचल सरकार ने कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन विकल्प दिया है । इसमें जरूरतमंद  अपने दस्तावेज  विभागीय वेबसाइट hpsbys.in पर अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कार्ड बनकर आ जाएगा। जरूरतमंद अपने निकटतम लोकमित्र केंद्र  या साइबर कैफे में जाकर अपना हिमकेयर कार्ड बनवा सकते हैं । कार्ड बनवाने के लिए परिवार का राशन कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड तथा ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (क्लिक करें) चाहिए।

 ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट की जरुरत सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिनके लिए कार्ड निशुल्क है (मनरेगा व गरीब परिवार) या 365 रुपये है (आउट सोर्स कर्मचारी, आशा वर्कर इतियादि) ।

ध्यान रहे कि हिम केयर कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2020 है। इस योजना के तहत कार्ड धारी 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं। एक राशन कार्ड पर एक कार्ड बनता है।

Exit mobile version