Site icon रोजाना 24

कोरोना पर भारी पड़ा कोविड केयर सेंटर खड्ड,78 मरीज हुए स्वस्थ

रोजाना24,ऊना : जिला ऊना का कोविड केयर सेंटर खड्ड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वरदान बना है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की देखभाल, संतुलित आहार तथा मरीज की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते अब तक यहां पर 78 कोरोना  मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। फिलहाल खड्ड में कोरोना संक्रमित 29 मरीज इलाज के लिए रखे गए हैं। जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगभग दो माह पूर्व खड्ड में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था, ताकि प्रभावितों की उचित देखभाल की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की एक समर्पित टीम मरीजों का ध्यान रखती है तथा उनकी दिन में दो बार जांच की जाती है। प्रातः 7.30 बजे तथा सांय 7.30 ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर केंद्र में भर्ती किए गए मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करते हैं तथा उसी के हिसाब से उन्हें दवा दी जाती है। केंद्र में डॉक्टरों के साथ-साथ स्टाफ नर्स तथा फार्मासिस्ट भी तैनात किए गए हैं। कोविड केयर सेंटर खड्ड में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बारह-बारह घंटे की दो शिफ्ट में सेवाएं दे रहे हैं। कोविड केयर सेंटर खड्ड के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश ने कहा कि सभी कोरोना की कोई दवा अभी तक नहीं बनी है, इसलिए कोविड-19 संक्रमित मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सहायक दवाएं दी जाती हैं, जैसे कि बी-कॉम्पलेक्स, विटामिन-सी तथा कैल्शियम आदि। साथ ही मरीज के खान-पान पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। मरीजों को प्रोटीन से भरपूर अंडे या पनीर वाली डाइट दी जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों को आयुर्वेद विभाग द्वारा तैयार किया गया क्वाथ या काढ़ा भी दिया जाता है। खड्ड केंद्र के इंचार्ज व पटवारी अरविंद कुमार ने कहा कि केंद्र में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज को जिला प्रशासन की ओर से रोजमर्रा की जरूरत का सामान दिया जाता है। भर्ती होते ही उन्हें बाल्टी, मग, टूथब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन, तेल, तौलिया, चप्पल आदि प्रदान किए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए डाइट चार्ट तैयार किया है तथा उसी के अनुरूप खाना तैयार किया जाता है। पैकेटबंद खाना केंद्र के अंदर लगाए गए टेबल पर रख दिया जाता है और मरीज स्वयं उस टेबल से उठाकर खाना खाता है तथा कूड़े को कूड़ेदान में डाल देता है। केंद्र की नियमित रूप से साफ सफाई होती है। चार सफाई कर्मचारी पहले से खड्ड में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और अब तीन नए कर्मचारी रखे गए हैं। दिन में तीन बार केंद्र के अंदर की सफाई की जाती है।कोविड केयर सेंटर खड्ड के बारे में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि केंद्र में लगभग 70 मरीजों को रखने की क्षमता है। साथ ही आवश्यकतानुसार क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा बरसात के मौसम को देखते हुए इन्हें सुदृढ़ किया जा रहा है। 

Exit mobile version