कोरोना से लड़ने में बेहतरीन निर्देशन के लिए डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इनरव्हील ने किया सम्मानित

 रोजाना24,ऊना : कोरोना संकट के दौरान जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठनों द्वारा किए गए बेहतर कार्य पर इनरव्हील क्लब ऊना ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। क्लब ने उपायुक्त ऊना संदीप कुमार को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बीच जिलाधीश संदीप कुमार को जिला में कोरोना संकट के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के लिए बतौर कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संकट के समय लोगों ने जिला प्रशासन को जिस प्रकार का सहयोग दिया, वह सदैव यादगार बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों ने अद्भुत काम किया है और इस सेवा ने मेरे जीवन पर विशेष प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जहां विशेष काम किया है, वहीं सेवा के क्षेत्र में भी क्लब का सराहनीय योगदान है। डीसी ने सभी सामाजिक संगठनों व उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने बहुमूल्य सेवा व सहयोग प्रदान कर संकट से निपटने में मदद की।  उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों को प्रशासन की किसी भी कार्य के लिए जरूरत होगी तो प्रशासन हर संभव मदद करेगा।इनरव्हील क्लब ऊना जिला में बेहतर कार्य करने के लिए जिलाधीश संदीप कुमार के साथ-साथ एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन तथा नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी को भी सम्मानित किया। इसके अलावा एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल, तहसीलदार विजय राय, एएसपी विनोद धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, रोटरी क्लब ऊना के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट, दिनेश मेनन, कल्पवृक्ष के अजय ठाकुर तथा अद्वेता फाउंडेशन को विशेष रूप से इस मौके पर सम्मान दिया गया। 

ये रहे उपस्थित इनर व्हील कॉविड-19 सम्मान समारोह में अध्यक्ष मोनिका सिंह, सचिव रंजना जसवाल, किरण भ्याना, शिवानी सामा, नीना, रमा कालिया, पूजा कपिला, सीमा वशिष्ठ, तजिंदर कौर, नीलम शाही, मीरा, शोभा सोनी, रजिता, अमरजीत, कमला कंवर, सुमन शर्मा, कोमल कौर, अनीता चीटू, जतिंदर कौर, सुमन पूरी, ज्योति, रमा कंवर, मोनिका कौशल, श्वेता ब्रहमी, वंदना, मेघा ओहरी, सुषमा वशिष्ठ, किरण शर्मा व निशा शारदा सहित अन्य उपस्थित रहे।