रोजाना24,ऊनाः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच बहुत सारे लोग होम क्वारंटाइन के नियम की पालना नहीं कर रहे है और सैंपल देने के बाद भी घरों से बाहर घूम रहे हैं, जिसकी शिकायतें लगातार स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के पास पहुंच रही है। इसके अलावा होम क्वारंटीन के नियमों के उल्लघंन की भी जानकारी मिल रही है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि होम क्वारंटीन न सिर्फ बाहर से आए व्यक्ति के लिए आवश्यक है, बल्कि परिवार के लिए भी बेहद जरूरी है। इसलिए होम क्वारंटीन को मात्र औपचारिकता समझने की भूल न करें और अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। होम क्वारंटीन के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करें, ताकि इस वैश्विक महामारी को रोकने में मदद मिल सके।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, ऐसे में लोगों का दायित्व बढ़ गया है। कोरोना के संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए आवश्यक है कि लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए होम क्वारंटीन का सख्ती के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और मजबूत नेतृत्व में ही भारत कोविड महामारी से प्रभावी ढंग से निपट रहा है। प्रधानमंत्री के समयबद्ध और उचित निर्णय से यह सुनिश्चित हो पाया है कि कोविड-19 का प्रभाव अन्य विकसित देशों की तुलना में भारत में बहुत कम है। वहीं लापरवाही के चलते आज विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस से काफी नुकसान हुआ है। इसलिए हमें इस स्थिति से सबक लेते हुए अपने दायित्व को समझना होगा व गंभीरता के साथ उनकी अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने व बचाव के लिए कई प्रयास कर रही है, लेकिन यह प्रयास तक पूरे नहीं होंगे जब तक लोग पूर्ण सहयोग नहीं करते।