Site icon रोजाना 24

मनरेगा के तहत 16 पंचायतों में 1.26 करोड़ रुपए से होगी सड़कों की मुरम्मत

रोजाना24,ऊनाः पीडब्ल्यूडी उपमंडल डेरा बाबा रुद्रानंद बसाल के तहत आने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य मनरेगा में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ पीडब्ल्यूडी के.के. शर्मा ने कहा कि मनरेगा के तहत सड़कों की मरम्मत के लिए 1.26 करोड़ रुपए की धनराशि शैल्फ में रखी गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य ग्राम पंचायत घंडावल. पनोह, त्यूड़ी, बसाल, धमांदरी, डठवाड़ा, नारी, नंगल सलांगड़ी, लाम, कुरियाला, टक्का, रैनसरी, समूर, लमलैहड़ी, चंगर तथा थड़ा में किए जाएंगे।शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के निर्देशानुसार सड़कों की मरम्मत का कार्य मनरेगा शैल्फ में डाला गया है ताकि विभाग की सड़कों का रखरखाव हो सके तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिले। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के इच्छुक व्यक्ति संबंधित पंचायत के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 

Exit mobile version