रोजाना24,ऊना : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधूरे कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अनुसूचित जाति उप योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज कंवर ने कहा कि पहले उन कामों का पूरा किया जाना चाहिए जो अभी अधूरे हैं, ताकि लोगों को उसका उचित लाभ मिल सके। बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री ने सभी विभागों से अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा उन पर व्यय किए जा रहे धन के बारे में जानकारी हासिल की। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उप योजना के तहत जिला ऊना को कुल 56.63 करोड़ बजट प्राप्त हुआ था, जिसमें 45.23 करोड़ खर्च कर दिए गए हैं।