30 जून को खत्म होने वाली जीवन प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ी- जिला कोषाधिकारी

रोजाना24,चंबाः जून को खत्म होने वाली जीवन प्रमाण पत्र की वैधता को कोविड-19 के चलते बढ़ा दिया गया है।जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019- 20 के लिए जमा करवाए गए इन जीवन प्रमाण पत्रों की वैधता 31 अगस्त 2020 तक रहेगी। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से कोष कार्यालयों जमा करवाए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र 31 अगस्त 2021 तक मान्य होंगे। जिला कोषाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में चंबा जिला में कुल पेंशनर 9272 हैं जिनमें 3383 फैमिली पेंशनर भी शामिल हैं।