Site icon रोजाना 24

5 जुलाई को बंगाणा की ग्राम पंचायतों में लगेंगे रोजगार मेले

रोजाना24,ऊना : 5 जुलाई को विकास खंड बंगाणा की सभी 40 ग्राम पंचायतों में रोजगार मेले लगेंगे, जिसमें पात्र अकुशल कामगारों को जॉब कार्ड प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के समय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर बेरोजगार हुए ग्रामीणों की आजीविका सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ऐसे परिवारों को अपनी ही ग्राम पंचायत में अकुशल मजदूरी उपलब्ध करवा कर उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक परिवार को 120 दिन के अकुशल मजदूरी के रूप में सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। बीडीओ ने समस्त पंचायत प्रधानों से अपील की है कि अपनी-अपनी पंचायत में पात्र परिवारों को अधिक से अधिक जॉब कार्ड जारी करवाने हेतु प्रयास करें ताकि जरूरतमंद लोग अपनी पंचायत में ही रोजगार पाकर लाभान्वित हो सकें। जॉब कार्ड बनबाने के लिए आधार कार्ड, व्यक्तिगत बैंक खाता तथा दो पासपोर्ट फोटो लाना जरूरी है।

Exit mobile version