पंजाब की नम्बर प्लेट लगी बाइक पर बफर जोन में पहुंचे चार युवक, पुलिस ने वापिस भेजे.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर की पूलन पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद उसके दो मुहाल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया जबकि उसकी पड़ोसी पंचायत के घरेड़ मुहाल को बफर जोन बनाया गया है.

कंटेनमैंट के नियमों के अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति कि इन क्षेत्रों में प्रवेश निषेध रहता है.लेकिन इस दौरान पंजाब की नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकलों पर चार युवक घरेड़ गांव में पहुंच गए.गांव में अनजान लोगों को देख पंचायत प्रधान मिलाप चौहान ने पुलिस थाना भरमौर को मामले  की जानकारी दी.जिस पर पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने तुरंत घटना स्थल पर पुलिस दल भेज दिया.पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों ने युवकों को तुरंत गांव से बाहर निकाल दिया.

पंचायत प्रधान मिलाप चौहान ने कहा कि गांव के लोग कोविड19 संक्रमण को लेकर काफी चौकस हैं व हर तरह से बाहरी लोगों की आवाजाही पर नजर रखे हुए हैं.उन्होंने कहा कि गांव के लोग पहले ही बफर जोन में हैं ऐसे में अगर अनजान लोग यहां वायरस संक्रमण फैला जाते हैं तो यह काफी खतरनाक हो सकता है.मिलाप चौहान ने कहा कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने इन लोगों को तुरंत गांव से बाहर निकाल दिया.

पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने कहा कि यह युवक तलवाड़ा से घरेड़ में किसी मृत्तक के परिवार के यहां शोक प्रकट करने के लिए पहुंचे थे.चूंकि इस गांव को बफर जोन में रखा गया है इसलिए इन्हें गांव नें नहीं जाने दिया गया.उन्होंने कहा यह लोग पुलिस नाके के पीछे ही अपनी बाईक खड़ी करके गए थे.लेकिन पुलिस ने लोगों के सम्पर्क में आने से पूर्व ही उन्हें वापिस भेज दिया है.