रोजाना24,चंबा : चंबा जिला के पेंशनर पहली सितंबर से अपने जीवन प्रमाण पत्र संबंधित कोष कार्यालयों में जमा करवा सकते हैं। जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र को लोक मित्र केंद्र के अलावा विभागीय वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई पेंशनर किसी अपरिहार्य कारण से कोष कार्यालय नहीं पहुंच सकता है तो जीवन प्रमाण पत्र को विभागों के राजपत्रित अधिकारियों या राजस्व अधिकारियों से सत्यापित करके भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सत्यापित किए गए जीवन प्रमाण पत्र को डाक के माध्यम से जिला कोष कार्यालय को भेजा जाए।