Site icon रोजाना 24

हेल्प डेस्क के माध्यम से मिलेगी विभागों की योजनाओं की जानकारी

रोजाना24,ऊना : उपमंडल स्तरीय (काऊसलिंग एवं हेल्प डेस्क) समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष आज एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर एसडीएम ऊना ने बताया कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य प्रवासी मजदूरों के लिए कांउसलिंग एवं हेल्प डेस्क के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जानकारी एवं जीवन यापन के लिए परामर्श उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के महामारी के चलते बहुत से लोग अपना रोजगार छोड़कर अपने घर वापिस लौटे हैं, ऐसे में उन्हें रोजगार हेतु सहायता अत्यंत जरूरी है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित फलैक्स तैयार करके जिला रोजगार कार्यालय ऊना को उपलब्ध करवाएं ताकि वहां जाने वाले अगंतुकों को इसकी जानकारी मिल सके।उन्होंने खंड विकास अधिकारी ऊना को पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को डाटा एकत्रित करने के निर्देश जारी किए तथा जिला रोजगार अधिकारी ऊना को एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने को कहा ताकि इस ग्रुप के माध्यम से समिति द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को सांझा किया जा सके। एसडीएम ने संबंधित विभागों को आपसी समन्यवय स्थापित करने के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों लाभ मिल सके। इस बैठक में जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम, आरसेटी निदेशक राजकुमार डोगरा, बीडीओ ऊना रमनवीर चौहान, एसएमएस कृषि विभाग संजीव कुमार, एसएमएस बागवानी विभाग केके भारद्वाज, नगर परिषद ऊना के जेई राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश भट्टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version