
नेहरू ने हरि सिंह से किया विश्वासघात: शेख अब्दुल्ला के मोह में इतिहास रच गया दर्दनाक अध्याय
महाराजा हरि सिंह, जिन्होंने 26 अक्टूबर 1947 को अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का भारत में विधिवत विलय किया था, का निधन 26 अप्रैल 1961 को मुंबई में एक टूटे हुए, निराश व्यक्ति के रूप में हुआ। यह विडंबना थी कि जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत में मिलाया, उन्हें उनके ही राज्य से दूर कर दिया गया। इसके…