![भरमौर के गांव मलकौता की बेटी डॉ. डिंपल कुमारी बनीं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं! भरमौर के गांव मलकौता की बेटी डॉ. डिंपल कुमारी बनीं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं!](https://rozana24.com/wp-content/uploads/2025/02/dimple-820x545.jpg)
भरमौर के गांव मलकौता की बेटी डॉ. डिंपल कुमारी बनीं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं!
हिमाचल प्रदेश के भरमौर तहसील के गांव मलकौटा की बेटी डॉ. डिंपल कुमारी ने होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी (Homeopathic Medical Officer) के पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, गांव और समाज में हर्षोल्लास का माहौल है। डॉ. डिंपल कुमारी, श्री बृज लाल मन्कोटिया की सुपुत्री हैं।…