![कुगती-लाहौल सड़क के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन: मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन अब अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ओंकार शर्मा करेंगे कुगती-लाहौल सड़क का मुख्यमंत्री के सामने प्रतिनिधित्व](https://rozana24.com/wp-content/uploads/2024/07/kugti-lahaul-road-omkar-sharma-820x545.jpg)
कुगती-लाहौल सड़क के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन: मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन
कुगती से लाहौल तक नई सड़क परियोजना की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। इस मांग को लेकर कुगती गांव के निवासियों ने हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ओंकार शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान जय बनाला माता देव सोसाइटी कुगती सुशील कुमार, प्रधान युवक मंडल कुगती बलराम,…