भरमौर: चौरासी मंदिर में 21 किलो चांदी से बने वासुकि नाग भगवान का चिह्न स्थापित
भरमौर, 27 नवंबर: आज भरमौर के मणिमहेश शिव मंदिर, चौरासी मंदिर समूह में 21 किलो चांदी से निर्मित वासुकि नाग भगवान का चिह्न महादेव के शिवलिंग पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अर्पित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भरमौर व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया। नाग देवता परिक्रमा…