आग की भेंट चढ़ा वार्ड सदस्या ग्राम पंचायत भरमौर का घर
रोजाना24,चम्बा 09 जनवरी : बीती रात भरमौर मुख्यालय में एक घर आग की भेंट चढ़ गया। रात करीब 10ः30 बजे लोनिवि विश्रामगृह भरमौर के सामने एक घर की ऊपरी मंजिल में आग की लपटें उठने लगीं तो आस-पास के लोगों ने शोर मचाकर लोगों को सहायता के लिए एकत्रित किया। यह आवास अंजना देवी पत्नी पवन…