गद्दी पहनावा चोली डोरा नुआंचड़ी पहन कर आओ…हर रोज ईनाम पाओ- ग्राम पंचायत भरमौर.
रोजाना24,चम्बा -: गद्दी संस्कृति को बढ़ावा देने ग्राम पंचायत भरमौर ने अनूठी पहल की है.पंचायत ने फैसला लिया है कि जातरों के दौरान जो लोग गद्दी पहनावा चोली व नुआंचड़ी पहन कर चौरासी परिसर में पहुंचेगा उसे नकद ईनाम दिया जाएगा. पंचायत प्रधान सलोचना कपूर ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में लोग अपनी संस्कृति,परम्परा,व वेश…