ब्रह्मानंद ने दिखाई राजनैतिक ताकत,बैठक में पहुंचे भरमौर कांग्रेस के बड़े व आम कार्यकर्ता.
रोजाना24,चम्बा :- ब्रह्मानंद ने साबित किया अपना राजनैतिक दम. हिप्र कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार मिलने के बाद ब्रह्मानंद तुरन्त सक्रिय हो गए हैं.21अगस्त 2018 को उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था.नियुक्ति के छ: दिनों में ही उन्होंने बैठक कर यह साबित कर दिया कि वे लोगों के…