टिप्पर पलटा चालक व सहायक को आई हल्की चोटें.
रोजाना24,चम्बा :लोनिवि भरमौर मंडल के तहत गरोला उलांसा सड़क मार्ग पर कार्य कर रहे विभाग का टिप्पर संख्या HP/46/0941 सड़क पर पलट गया.बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस वक्त घटी जब वह मक अनलोढ कर रहा था. दुर्घटना में चालक व सहायक को हल्की चोटें आई हैं.