जेपीजी मैमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे राऊंड में पहुंची स्नो लैपर्ड क्रिकेट टीम.
रोजाना24,भरमौर :भरमौर हैलिपैड में चल रही पंद्रहवी नॉकआऊट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज स्नो लैपर्ड क्रिकेट टीम ने शाईन स्टार बाड़ी को छ: रनों से हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में आठ विकेट खोकर बहत्तर रन बनाए.टीम के शिव कुमार ने सर्वाधिक चौबीस रनों का योगदान दिया.इसके…