रावमापा औरा की खिलाड़ियों का दौड़ में दबदबा,लाहल ने वॉलीबाल के फाईनल में बनाई जगह.
रोजाना24,चम्बा : रावमापा कूंर में शुरू हुई अंडर 14 आयु वर्ग की स्कूली लड़कियों की क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता. जोन स्तर पर पहली बार छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ रावमापा कूंर के प्रांगण में हुआ.प्रतियोगिता का शुभारम्भ पंचायत प्रधान कल्पना शर्मा ने किया.प्रतियोगिता में 15 स्कूलों की 174 कन्या खिलाड़ी भाग ले रही हैं.तीन…