'भला करला महादेव' वाक् के साथ मिली मणिमहेश यात्रा की अनुमति !
रोजाना24,चम्बा : शिव चेलों ने मणिमहेश यात्रा के लिए अनुमति देने की रस्म का किया आगाज किया. मणिमहेश यात्रा 2019 के अंतिम राधाष्टमी स्नान के लिए यात्रियों ने आज शिव चेलों से अनुमति लेना शुरू कर दिया है. चौरासी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर चबूतरे में विराजमान शिवचेलों ने यात्रियों को उनकी सुखमयी व फलदायी यात्रा…