कर्ज पर चल रहे स्वरोजगार को भी बहा ले गया बांध का पानी !
रोजाना24,चम्बा :- रावी ने छीन लिया ऋण लिया स्वरोजगार ! भरमौर क्षेत्र के धनौर गांव के राजिन्दर कुमार ने बैंक से कर्ज लेकर मौन पालन व्यवसाय शुरू किया था .हर वर्ष वे दो चार पेटियां मधुमक्खियों की बढ़ा कर अपना बैंक का कर्ज उतार रहे थे.लेकिन 22 से 24 सितम्बर को हुई बरसात के साथ…