भालू ने नोचा बछड़ा,किसान बागवानों पर भी मंडरा रहा खतरा !
रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मुख्यालय से सटे मलकौता गांव में आजकल भालुओं की दहशत फैली हुई है.सेब के बगीचों से घिरे इस गांव के आस पास दर्जनों भालुओं की मौजूदगी है.आज सुबह ही गांव साथ सटे सेब के बगीचे में भालू ने एक बछड़े को बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया है.चेतन राणा…